Posts

Showing posts from January, 2022

तीन टांग वाले सर

Image
*'तीन टांग वाले सर'* हमारे साथ हुई यह सच्ची घटना, जो कि फरवरी 2019 की है, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट और हंसी की बौछार करेगी। आप सोच रहे होंगे 'तीन टांग वाले सर', ये कैसे हो सकता है, लोग तो दो टाँगों पर होते हैं, तीन टांग वाले सर कैसे? क्या मजाक है या सच? हंसी भी आ रही है ना आप सभी को? एक तो टीचर और वो भी पांच टांग पर! क्या रहस्य है ये? इससे पहले की आप सभी गहरी सोच में डूब जाएं, आपको बता ही देता हूँ कि यह सच है या मजाक... अब रहस्य से पर्दा उठने वाला है। यह बात मेरे ट्यूशन क्लास 'नेचुरल क्लासेज' की है, नेचुरल क्लासेज में केवल एक फाइबर की कुर्सी जिसपर मैं बैठता था और एक 8x8 वर्ग फीट की पल्ली जिसपर बच्चे बैठते थे। मैं बच्चों को पढ़ा रहा था कि तभी अचानक से मेरी कुर्सी का नियंत्रण बिगड़ गया और मैं गिरते -गिरते बचा, नीचे देखा तो कुर्सी की एक टांग टूट गयी। ऐसे में बच्चों का हंसना-मुस्कुराना लाज़मी था, लेकिन कुछ सेकेंड के लिए। अचानक हुए इस घटना को देख बच्चे जल्दी से उठे और मुझे संभालने की कोशिश करने लगे। मेरे अंदर एक गर्व की अनुभूति प्रस्फुट हुई क्योंकि इन बच्च...