योगाभ्यास में बाधक - हरी, वरी, करी
योगाभ्यास में बाधक - हरी, वरी, करी जल्द ही एक विशेष दिवस आने वाला है... 21 जून, 2015 याद होगा आप सभी को। यह दिन भारतीयों को विशेष हर्ष की अनुभूति कराता है... शायद आप सभी जान गए होंगे कि मैं किस विषय पर बात कर रहा हूं? जी, मैं बात कर रहा हूँ- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की। साथ में एक निवेदन भी अवश्य करूँगा कि आप सभी 'योग' शब्द का उच्चारण करें न कि 'योगा' शब्द का। अन्य किसी से भी आप सुनें तो उन्हें भी 'योगा' शब्द प्रयोग करने के लिए मना करें। वर्ष 2015 को वर्ष के सबसे लंबे दिन यानी 21 जून को ''अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'' घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ''अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'' को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है। इस दिवस पर यानी 21 जून को भारत सहित पूरा विश्व योगासन व प्राणायाम के साथ योगाभ्यास करेगा। वैसे तो योगा...